इंदौर:-कांग्रेस ने शिवराज का मुखौटा पहनकर लगाई नारियल की दुकान, कहा " मुख्यमंत्री नारियल फोड़ना छोड़ प्रदेश का विकास करें"
इंदौर:-कांग्रेस ने शिवराज का मुखौटा पहनकर लगाई नारियल की दुकान, कहा ” मुख्यमंत्री नारियल फोड़ना छोड़ प्रदेश का विकास करें”
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:–
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का विरोध एक अलग तरीके से किया इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े ना तलकर बल्कि नारियल की दुकान लगाकर शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा पहन उनका विरोध किया है.
कांग्रेसियों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान पर घोषणाएं करते हैं और जहां उनको मौका मिलता है वहां नारियल फोड़ देते हैं. शिवराज नारियल फोड़ना बंद करें इसकी जगह पर प्रदेश का विकास करें.
आज सुबह गांधी भवन के सामने शिवराज घोषणा वीर नारियल की दुकान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाई.
बता दें कि नारियल फोड़ने की बात सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही थी उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों जेब में लेकर नारियल घूमते हैं और जब मौका मिलता है फोड़ देते हैं.