सभी खबरें

सतना :" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : – जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में जिले में ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेटी जन्मोत्सव (एक पौधा बेटी के नाम) अंतर्गत वृक्षारोपण ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति की बैठक, शक्ति चौपाल, शाला त्यागी बेटियों का उन्मुखीकरण एवं कौशल उन्नयन पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल है। 
         शहरी एवं ग्रामीण परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम श्याम किशोर द्विवेदी सहायक संचालक, श्वेता जुनेजा शहरी एवं अभय कुमार द्विवेदी, नागेन्द्र कुमार परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के मार्गदर्शन में डॉ केपी तिवारी मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान द्वारा अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में अमरपाटन जनपद के देवरी जगदीशपुर में आंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय हाई स्कूल में बेटियों के हाथ से फलदार पौधे रोपित करवाए गए। गत दिवस माधवगढ़ सेक्टर के सरिया ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र-22 में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ केपी तिवारी द्वारा उपस्थित माताओं को कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के टिप्स बताए गए एवं मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में पोषण, बालिकाओं के कैरियर, बाल विवाह, पास्को एक्ट एवं घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई और माताओं से आग्रह किया गया कि बेटियों को भी बेटों के सामान ही शिक्षा, स्वस्थ पोषण का सामान अवसर प्रदान करें और महिला बाल विकास द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
        बैठक में डॉ केपी तिवारी स्टेट मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान, शशिकला यादव एएनएम,  अभिलाषा सोंधिया सहायक एएनएम,  प्रवीण सिंह, सरोज नामदेव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अनीता द्विवेदी आशा कार्यकर्ता, रोशनी सोनी स्वच्छता ग्राही, रामवती वर्मा, कुइसी चौधरी आंगनवाड़ी सहायिका, आकाश कुमार तिवारी आनंदम सहयोगी, विनोद कुमार दाहिया आनंदक, प्रमोद दाहिया, ओमकार सिंह वालेंटियर एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button