MP में शिवराज सरकार के गरीब कल्याण सप्ताह पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेसी सांसदों ने की चुनाव आयोग से बात
MP में शिवराज सरकार के गरीब कल्याण सप्ताह पर रोक लगाने को लेकर कांग्रेसी सांसदों ने की चुनाव आयोग से बात
- शिवराज सिंह सरकार भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करेगी।
- गरीब कल्याण सप्ताह अभियान पर रोक लगाई जाए -चुनाव आयोग से कांग्रेस
- राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने बताया कि सांसद कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, अहमद पटेल एवं कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज शाम 4.30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग से बात कर अपना पक्ष रखा है
द लोकनीति डेस्क भोपाल
भोपाल। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसदों ने भारत निर्वाचन आयोग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मांग की है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले गरीब कल्याण सप्ताह अभियान पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस सांसदों का दावा है कि इस अभियान के माध्यम से शिवराज सिंह सरकार भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करेगी।
राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने बताया कि सांसद कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, अहमद पटेल एवं कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज शाम 4.30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग के समक्ष मप्र सरकार द्वारा 17 से 23 सितंबर तक आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह अभियान के द्वारा चुनाव के पूर्व सत्ता के घोर दुरुपयोग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, अभियान को तुरुन्त रोकने के पक्ष में तर्क दिए। उन्होंने इसे सत्ता के दुरुपयोग की पराकाष्ठा बताते हुए, निष्पक्ष चुनाव के लिए घातक बताया। चुनाव आयोग इस पर शीघ्र निर्णय करेगा।