सभी खबरें

MP में आय का एक प्रमुख साधन है "शराब", सबसे ज्यादा स्मगलिंग होती है महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से : मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

भोपाल : मध्यप्रदेश में शरबबंदी को लेकर मचे बवाल के बीच अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बड़ा बयान सामने आया है। 
मंत्री ने कहा कि सरकार की लिकर पॉलिसी से ही हमारा बड़ा रिवेन्यू कलेक्शन होता है। राजस्व एक महत्वपूर्ण चीज है और मध्य प्रदेश में आज आय का एक प्रमुख साधन शराब है। 

उन्होंने कहा कि जिसको पीना है वो पीये जिसको नहीं पीना वह नहीं पीये। बस इतना है कि अवैध चीज नहीं होना चाहिए और लाइसेंस के माध्यम से ही शराब बिकनी चाहिए। मंत्री जी ने यह भी कहा कि जहां पाबंदी होती है वहां लोग नियम कायदे तोड़कर शराब पीते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि गुजरात जैसे राज्य में नशाबंदी लागू है वहां पर सबसे ज्यादा शराब स्मगलिंग अगर हो रही है तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हो रही है।

इसके अलाव शराब की दुकान पर उमा भारती द्वारा पत्थर फेंके जाने को लेकर मंत्री सिसोदिया ने कहा है कि जिस दुकानदार की दुकान पर पत्थर फेंका उसी ने रिपोर्ट नहीं कराई जबकि FIR उसी को करानी थी। सरकार FIR थोड़ी कराएगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button