सभी खबरें

सतना : हिजाब पहनकर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची छात्रा, रोका, हुआ विरोध, प्रिंसिपल ने लिखती में ली ये बात

सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक मामला सामने आया है जहां डिग्री कॉलेज में एमकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने एक छात्रा हिजाब पहनकर पहुंच गई तो उसे रोक लिया गया। इतना ही नहीं कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा से लिखती में लिया कि वह अगली बार परीक्षा देने केवल कॉलेज की ड्रेस में ही आएगी। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद कुछ छात्रों ने इस बात का जमकर विरोध किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में छात्रों को केवल ड्रेस कोड में आने का ही नियम है, अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा। 

जबकि, इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कॉलेज में केवल ड्रेस कोड में परीक्षा देने के आदेश जारी किए गए हैं। हर छात्र को कॉलेज ड्रेस कोड में ही आना होगा। इसलिए छात्रा को फिलहाल केवल हिदायत देकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। 

गौरतलब है कि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद अब मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है। यहां कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। बहरहाल, अब यह विवाद कब थमेगा कुछ भी कहना मुश्किल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button