सभी खबरें

रायसेन : कुए की मोटर में करंट लगने से तीन सगे भाइयों की मौत

कुए की मोटर में करंट लगने से तीन सगे भाइयों की मौत
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : –   प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देवरी के अंतर्गत ग्राम पताई मैं आज सुबह एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की कुएं के अंदर डली मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। जिसमें दो सगे भाई जो कि शादीशुदा थे। जबकि तीसरा भाई लगभग 17 वर्ष की उम्र का सगे चाचा का लड़का था करंट लगने की आवाज से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुई तीनों की मौत। जैसे ही है यह जानकारी देवरी के तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में राजस्व अमले के साथ ग्राम पतई पहुंचे बीच में लगभग भारी बारिश के कारण पूर पर चल रहे नाले को जिसमें कि 4 फीट पानी था उसको पार करके घटनास्थल पर पहुंचे उनकी यह अपनी ड्यूटी के प्रति सजगता, समर्पण और त्याग का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है जबकि देवरी हॉस्पिटल की टीम भी डॉक्टरों के साथ वही पर गई यह दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है
जबकि उपस्थित सक्षम अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे बरसात के दिनों में विद्युत खंभों उन से निकले सपोर्ट तार खेत के घर में उपयोग होने वाली विद्युतसे संचालित सामानों के उपयोग में विशेष सावधानी बरतें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button