वीडियो कॉलिंग के जरिये कलेक्टर ने किया मेडिकल में भर्ती कोरोना मरीजों से संवाद
जबलपुर – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार करा रहे कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिये सीधे संवाद किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली । कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़ूम एप के माध्यम से हुई इस वीडियो कांफ्रेसिंग में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों से चर्चा करते हुये उन्हें दिये जा रहे उपचार, भोजन, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लिया । इस दौरान मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि वार्ड में डॉक्टर्स नियमित रूप से आ रहे हैं । सभी मरीजों को समय पर दवाइयां भी मिल रही हैं । मरीजों ने भोजन की व्यवस्था को भी बेहतर बताया । कलेक्टर श्री शर्मा ने मरीजों से चर्चा के दौरान उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टॉफ से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्य को अतुलनीय बताया । श्री शर्मा ने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ के साथ-साथ सफाई कर्मियों का भी उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान के लिये जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया ।