सभी खबरें

दुःखद :- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

 मुंबई/गरिमा श्रीवास्तव:-  बॉलीवुड के मशहूर सितारे सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली. 

 ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. डाक्यूमेंट्स के मुताबिक वह डिप्रेशन (Depression)को लेकर अंडर ट्रीटमेंट थे. हालांकि अभी तक यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान क्यों दे दी. 

 मुंबई (Mumbai)के बांद्रा(Bandra) के फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत की लाश मिली है. पुलिस मामले की पूरी जांच में लगी हुई है. पूरे बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सुशांत सिंह राजपूत के घर में अभी तक कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है. 

 बताते चलें कि कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सलियन ने भी मुंबई में 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा था कि वह अपने मंगेतर संग मुंबई के मलाड में रहती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें बोरिवली के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। आत्महत्या के पीछे अभी कोई भी वजह सामने नहीं आई थी. जिसके बाद अब सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button