Barwani : देखिए टी आई साहब कैसे कर रहे हैं लोगों का मनोरंजन
बड़वानी से हेमंत नाग्झिरिय कि रिपोर्ट
जिले में चल रहे टोटल लाॅक डाउन के दौरान लोगो को अपने घरो में ही रहने एवं अनावश्यक रूप से सड़को पर नही निकलने का संदेश विभिन्न माध्यमो से दिया जा रहा है। इसके तहत बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने भी बुधवार को नगर के सबसे घने क्षेत्र एमजी मार्ग पर जहाॅ गाना गाकर लोगो को घरो में रहने हेतु प्रोत्साहित किया। वही कोरोना वायरस की भयावता पर रचित गाना भी सुनाकर लोगो से घरो में ही रहने का आव्हान किया ।
थाना प्रभारी के इस नवाचार का स्वागत भी रहवासियों द्वारा अपने घरों की खिडकियों, बालकानियों में निकलकर ताली बजाकर किया गया।
अब तक 12 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश के दूसरों शहरों में भी पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं | बड़वानी के सेंधवा में 9 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद यहाँ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 हो गया है। ये उसी मोहल्ले के मरीज हैं जहाँ पर एक परिवार के 3 मरीज मीले थे। जिसमें एक 84 वर्ष के मरीज की मौत हो गयी थी। प्रशासन ने समय पर पूरे नगर को कर्फ़्यू लगा कर सील कर दिया था। साथ ही पूरे मोहल्ले के नागरिको को चेक कर रिपोर्ट भेज दी थी।आज रिपोर्ट आने पर उपरोक्त जानकारी मिली।