बड़वानी:- आयुष विभाग के चिकित्सक परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियो का कर रहे है परीक्षण
बड़वानी:- आयुष विभाग के चिकित्सक परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियो का कर रहे है परीक्षण
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:– जिले में प्रारंभ बोर्ड की स्थगित प्रश्न पत्रों की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों का कक्ष में जाने के पूर्व थर्मल स्कैनर से उनका स्वास्थ्य परीक्षण आयुष विभाग के डाक्टर कर रहे है। इस दौरान यह डाक्टर विद्यार्थियो के अंगुंली में आक्सीमीटर के माध्यम से भी उनके रक्त में आक्सीजन का स्तर ज्ञात कर रहे है। जिससे ज्ञात किया जा सके कि कोई विद्यार्थी बीमार या कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है.
जिला आयुष अधिकारी डाॅ. एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रो पर विद्यार्थियोें का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिये आयुष विभाग की टीम लगाई गई है। इस टीम के पास थर्मल स्कैनर एवं आक्सीमीटर उपलब्ध है, जिससे तत्काल ही ज्ञात हो जाता है कि किसी विद्यार्थी को बुखार या कोई अन्य बीमारी तथा कोरोना जैसी समस्या तो नही है।