कटनी :- मुख्यमंत्री को सौंपा था ज्ञापन, पर नहीं लिया गया कोई संज्ञान, चौरसिया समाज ने किया धरने का ऐलान
कटनी :- मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पर नहीं लिया गया कोई संज्ञान, चौरसिया समाज करेगा धरना
ढीमरखेड़ा कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट:- मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ग्राम पंचायत उमरिया पान के पान कृषकों के पान बरेजों में हुई पान की क्षति को लेकर चौरसिया समाज प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कटनी को ज्ञापन सौंपा जाएगाज्ञापन में यह बात रखी गई थी कि लॉकडाउन के चलते पान की बिक्री ना होने के कारण पान की फसल पान बरेजों में ही नष्ट हो गई।
जिससे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के चलते फसल प्रभावित होने के कारण बहुत जल्द पान कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की थी। परंतु शासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। पान कृषकों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए उमरिया पान चौरसिया समाजके साथ समस्त पान कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दर्शाई गई मांगे समय रहते पूरी नहीं होने के कारण दिनांक 9 जून 2020 को सुबह 8:00 बजे से उमरिया पान के झंडा चौक चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। लड़के बच्चों समेत माता बहनों के साथ भूख से प्रभावित बैठेंगे सभी धरने जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी