सभी खबरें
जब सीएम के काफिले के सामने छोड़े कड़कनाथ मुर्गे, फेके अंडे, फिर जो हुआ वो चौका देगा आपको !
महाराष्ट्र – सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा' पर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के कार्यकर्ताओं ने सांगली जिले में इसका घेरव कर लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले पर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में कड़कनाथ मुर्गे और अंडे फेके। लेकिन उसके बावजूद वो सीएम के काफिले को रोक न सके।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके से उनको हटा दिया, और बिना किसी बाधा के मुख्यमंत्री का काफिला वहां से गुज़र गया।
खबरों के अनुसार घटना यहां से करीब 230 किलोमीटर दूर पश्चिमी महाराष्ट्र के जिले के पालुस तालुका के कुंडल क्षेत्र में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन को लेकर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया और जांच की जा रही हैं।