भोपाल से भी चलेंगी 22 ट्रेने, यहाँ देखिएं लिस्ट
- दो ट्रेने यहाँ से खुलेंगी
भोपाल।
रेलवे विभाग ने आगामी 1 जून से देशभर में 200 ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है। इनमें से कुछ ट्रेनें भोपाल और हबीबगंज से भी होकर गुजरेगी या खुलेंगे। भोपाल से खुलने वाली ट्रेनों में हबीबगंज से दिल्ली को जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस शामिल है और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर के बीच भी चलाई जाएगी। जबकि भोपाल स्टेशन से होकर कुल 18 ट्रेनें गुजरेगी। जिनमे यह ट्रेन शामिल हैं :-
02155-56 भोपाल एक्स.
02061-62 जनशताब्दी-हबीबगंज जबलपुर एक्स.
02535-34 पुष्पक एक्स.
02618-17 मंगला एक्स.
02715-16 सचखंड एक्स.
02541-42 एलटीटी-गोरखपुर एक्स.
02779-80 गोवा एक्स.
01016-15, कुशीनगर एक्स.
01071-72 कामायनी एक्स.
02724-23 तेलंगाना एक्स.
02285-86 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो एक्स.
इन ट्रेनों को नियमित ट्रेनों की जगह स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। इसके कारण इनका प्रथम अंक एक है उसकी जगह जीरो लगाकर यात्रियों को ऑनलाइन बुक करना होगा।
यह भी पढ़ें :-
दो से तीन दिनों में काउंटर से भी बुक होंगे टिकट, जिनके टिकट कैंसल नहीं हुए उनके लिए भी दी जानकारी
https://thelokniti.com/news/railway-ticket-counter-will-be-open-soon-said-piyush-goyal