सभी खबरें

सोशल डिस्टेंसिंग का फिर उड़ा माखौल, एसजीएस कॉलेज ग्राउंड में सजी थोक दुकानों में उमड़ी भीड़

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट – कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में घोषित किए गए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं मेडिकल, पेट्रोल पंप, बैंक को छोड़कर सभी दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं आवश्यक सामग्रियों को किराना, राशन, फल तथा सब्जियों के लिए निर्धारित समय में होम डिलेवरी की छूूट प्रदाय की गई हैं। फुटकर सब्जी विक्रेताओं को थोक में सब्जियां खरीदने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुबह चार घंटे के लिए शहर के संजय गांधी महाविद्यालय के मैदान में थोक विक्रेताओं को दुकान सजाने के लिए छूट दी गई हैं। बुधवार को यहां सामग्री खरीदने के लिए फुटकर विक्रे ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खुला माखौल उड़ाते हुए व्यापारी सामग्रियों की खरीदी व बिक्री करते देखे गए। हलांकि यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन भारी भीड़ के आगे यहां सारी व्यवस्थाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड संबंधी निर्देश धरे के धरे रह गए। सब्जियों की खरीदी को लेकर जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का खुला माखौल उड़ाया गया उससे कोरोना वायरस (कोविड-१९) के संक्रमण से बचाव हेतु बरते जा रहे सारे ऐतिहात पर यह लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। शहर के बुद्धजीवियों का कहना है कि जिस तरह लापरवाही बरती जा रही है, यदि इस पर प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाई गई तो यह लापरवाही भारी पड़ जाएगी।

इधर बैंकों व कियोस्क सेंटरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

सीधी शहर में संचालित विभिन्न बैंक शाखाओं एवं कियोस्क सेंटरों में राशि निकासी के लिए इन दिनों काफी संख्या में भीड़ जुट रही हैं। बैंक व कियोस्क सेंटरों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी निर्देशोंं का पालन तो किया जा रहा हैं। लेकिन उनके बाहर इसका खुला माखौल उड़ाया जा रहा हैं। बुधवार को शहर के यूबीआई मुख्य शाखा डीपी कांपलेक्स, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक शाखा तथा एसबीआई मुख्य शाखा के पास संचालित कियोस्क सेंटरों के बाहर काफी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ जुटी रही, कुछ जगह लोग कतारबद्ध भी लगे हुए थे, लेकिन भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का खुला माखौल उड़ाया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button