Trending News- तो बैठ जाए दिल थाम के, आज लांच होने जा रहा है Jio Fiber
आ रहा हैं Jio Fiber, जाने इस से जुड़ी तमाम ख़ास बाते
-
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी करेंगे लांच
-
ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ ही सेट-टॉप बॉक्स भी पेश करेगी कंपनी
-
ऐसे होंगे इसके ऑफर और प्लांस
Jio Fiber- देश में लगभग सभी कंपनियों को टक्कर देने वाली Jio इस समय आसमान छू रहीं हैं। लंबे समय से Jio के यूजर्स Jio Fiber के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। अब इन सभी लोगों का इंतज़ार खत्म होने जा रहा हैं। बता दे कि आज Reliance AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी, Jio Fiber को कमर्शियली रोल आउट करने जा रहे हैं।
जिसके तहत कंपनी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ ही सेट-टॉप बॉक्स भी पेश करेगी, जिससे सभी चैनल्स देखें जा सकेंगे।
Jio Fiber सर्विस में यूजर्स को मोबाइल ऐप्स की मदद से फिल्म और वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूजर्स अपने टीवी पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। खास बात है कि इसके लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा बल्कि चार्ज ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ही शामिल होगा।
जानिए Jio Fiber से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
Jio Fiber प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। इसके प्लान 10 हजार तक होंगे।
गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।
इस प्लान के तहत वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे।
प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा।
ऐसे हो सकते है प्लान्स और ऑफर्स
Reliance Jio Fiber के प्लान के बारे में आज आधिकारिक घोषणा की जाएगी। Welcome Offer के तहत यूजर्स को फ्री में सेट-टॉप बॉक्स और स्मार्ट टीवी ऑफर किया जा सकता हैं। यही नहीं, 2 महीने के लिए फ्री इंटरनेट सेवा का भी लाभ दिया जा सकता हैं।