21 जयचंदो को "श्रद्धांजलि" और "मिलावट जी" को बधाई… बीजेपी की "टास्क फोर्स" पर कांग्रेस का तंज
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता देख शिवराज सरकार ने मंत्रिमंडल का गठन तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन कर लिया हैं। बीजेपी ने इस टास्क फोर्स में कई दिग्गजों को शामिल किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इस कार्यदल के संयोजक होंगे।
बीजेपी द्वारा बनाई गई इस टास्क फोर्स के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई हैं। साथ ही कांग्रेस भी इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर हो चली हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर करारा तंज कसा हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की -मंत्रीमंडल टल गया, श्रीअंत को छल गया। 21 जयचंदो को श्रद्धांजलि और मिलावट जी को बधाई….. ऊपर से दूसरे नंबर पर आना था, नीचे से दूसरे नंबर पर आ गये..! पवैया जी और प्रभात झा जी गये, नंदकुमार चौहान और सारंग जी गये, भूपेन्द्र यादव और गिरीश गौतम गये, जगदीश देवड़ा अंतिम में आ गये..?