आखिर कौन दे रहा था दिग्गी को फ़ोन पर धमकी? बीजेपी विधायक ने कहा, चिंता न करे, मेरा नंबर दे, मैं निपट लूंगा….

भोपल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को बीते 4-5 दिनों से फ़ोन करके उन्हें कोई परेशान कर रहा था। जिसके बाद आज उन्होंने अपना फ़ोन बंद कर दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफसोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को बंद करना पड़ रहा है।
हालांकि उन्होंने अपने लैंड लाइन नंबर लोगों के साथ शेयर किए।
दिग्विजय सिंह ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा की – कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ। 0755-2441788, 0755-2441790, 0755-2661550…. आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आप पहली बार कोई अच्छा काम करने निकले हो, लेकिन कोई ना कोई बाधा आ ही गई हैं। आप चिंता ना करें और अपना मोबाइल नंबर बंद करने के बजाय मेरे मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट कर दें। इससे मै लोगों की सहायता भी कर पाऊंगा और जो धमकी दे रहा है उससे भी निपट लूंगा।