कांग्रेस में जारी है इस्तीफे के दौर, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा पार्टी का हाथ, मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश/धार – मध्यप्रदेश की कांग्रेस पार्टी लगातार अपने बुरे दौर से गुज़र रही हैं। बता दे कि पार्टी में अभी भी इस्तीफे का दौर जारी हैं। दरअसल, कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, के समर्थक लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। वहीं, सिंधिया के पार्टी छोडऩे पर उनके कई समर्थकों ने इस्तीफे दे दिए। कई समर्थक तो कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर थे।
अब धार से लोकसभा चुनाव लडऩे वाले दिनेश ग्रेवाल ने सभी पदों से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी हैं। इनके साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया। ग्रेवाल का पार्टी छोडऩा इसी की बानगी हैं। वे सिंधिया समर्थक होने के साथ बदनावर से पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह से भी जुड़े हैं।
इधर, कांग्रेसियों का कहना है कि सिंधिया समर्थकों के अभी आगे और इस्तीफे होंगे।