उत्तरप्रदेश सीएम योगी ने 27.5 लाख मजदूरों को दिया 611 करोड़ रुपये
उत्तरप्रदेश सीएम योगी ने 27.5 लाख मजदूरों को दिया 611 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस के बढ़ रहे कहर के बीच में यूपी सीएम यानि कि योगी आदित्यनाथ ने मज़दूरों को बहुत बड़ी राहत दे दी है जी हां, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adiyanath) ने सोमवार को मनरेगा के तहत मजदूरों को पैसे वितरित किए हैं. सीएम योगी ने राज्य के 27.5 लाख मजदूरों को 611 करोड़ रुपये बांटे हैं. यह रुपये मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. इस दौरान सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ लाभार्थियों से बात भी की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद वितरित किए जाने की खबर सुनते ही मजदूरों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों से नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. उत्तर प्रदेश के नोएडा में अभी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.