सभी खबरें

कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज से कर डाली ये मांग…! क्या शिवराज कर पाएंगे उसे पूरी!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज से बड़ी मांग की हैं। दरसअल, प्रदेश इस समय कोरोना के संकट और 21 दिनों के लॉक डाउन से गुज़र रहा हैं। ऐसे में उन परिवारों की दिक्कत बढ़ गई है जो रोज़मर्रा का काम करके अपना घर चलाते हैं। 

इन परिस्थितियों को देखते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है। विवेक तंखा ने शिवराज सरकार को मानवता के नाते प्रदेश की सारी जनता के लिए 1 महीने के लिए मुफ्त राशन और कुछ राशि देने की मांग की हैं। 

राज्यसभा सांसद ने सीएम शिवराज को ट्वीट करते हुए लिखा की – आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकट की घड़ी में मानवता के नाते प्रदेश के राशनकार्ड हितग्राहियों को आगामी एक महीने का राशन निःशुल्क एवं कुछ राशी प्रदान करना चाहिए…क्योंकि इस लॉक डाउन से गरीब परिवार के लिए राशन जुटाना संकट बन चुका हैं। यह मेरा आपसे विनम्र आग्रह हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर करीब 15 पंहुच गई हैं। राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन के बाद अब इंदौर में भी कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं। इसके अलावा उज्जैन में कोरोना पीड़ित की मौत की भी खबर सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button