"आप कांग्रेस के साथ हैं या बीजेपी के"? बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया ऐसा जवाब
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण हुआ। इसके तुरंत बाद विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन में ज़ोरदार हंगामा हुआ। वहीं, बीजेपी ने राज्यपाल लालजी टंडन के सामने अपने 106 विधायकों की परेड कराकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया कर दिया।
खास बात यह रही की, बीजेपी (bjp mla) विधायक नारायण त्रिपाठी इस परेड में मौजूद नहीं रहे। बता दे कि जब बीजेपी अपने विधायकों की परेड राज्यपाल लालजी टंडन के सामने करा रही थी, उसी समय बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर रहे थे।
इस दौरान बाहर निकलकर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की अभी तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ही हैं और सरकार पर कोई संकट नहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया की मैहर को ज़िला बनाने की मांग लेकर उनकी सीएम से चर्चा हुई। हालांकि जब उनसे पूछा गया की, वो कांग्रेस के साथ हैं या बीजेपी के। इस सवाल पर त्रिपाठी बोले-मैं अपने क्षेत्र के विकास के साथ हूं। बाद में ज़ोर से बोले-हां मैं राजभवन नहीं गया।
बता दे कि बीजेपी की परेड में शामिल न होकर विधायक नारायण त्रिपाठी का सीएम कमलनाथ से मुलाकात करना चर्चा का विषय बना हुआ हैं। माना जा रहा है कि विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं।