सभी खबरें

New Delhi :- मेलानिया के इवेंट से केजरीवाल का नाम हटाने के बाद होने वाले विरोध पर संबित पात्रा की खरी-खरी, जानिए क्या कहा

  • संबित पात्रा ने कहा देश में अतिथि आ रहे हैं, छोटी राजनीति न हो
  • केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम लिस्ट से हटा

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :– कल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump) अपनी पत्नी के मेलानिया(Melania) ट्रंप के साथ भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
इस दौरान दिल्ली के स्कूल में मेलानिया बच्चो से बातें करेंगी और उन्हें सम्बोधित करेंगी।
वहीं आमंत्रितों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejrival) का नाम नहीं था जिसके बाद आप में विरोध शुरू हो गया था। कांग्रेस भी इसी माध्यम से अपना रोटी सेंक रही थी और केंद्र सरकार पर तरह तरह के अआरोप लगाते नज़र आई।
बता दें की लिस्ट में अरविन्द केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya) का भी नाम शामिल नहीं है। तात्पर्य यह है कि मेलानिया के प्रोग्राम में इन्हे नहीं बुलाया गया है।
अब आमंत्रण क्यों नहीं दिया गया इसका जवाब नहीं मिला। पर विपक्ष का कहना है कि भाजपा खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचने वाला काम कर रही है।
इन सब पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा(Sambit Patra) ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि :देश में अतिथि आ रहे हैं,छोटी राजनीति न हो।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button