भिंड :- नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा,2000 लीटर दूध ज़ब्त किए गए
- नकली दूध बनने वाले केमिकल हुए बरामद
- 2000 लीटर नकली दूध ज़ब्त किए गए
भिंड / गरिमा श्रीवास्तव :– भिंड(Bhind) में नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन ने छापा मारा है। छापा मारने के बाद करीब 2000 लीटर नकली दूध जब्त किया गया है। नकली दूध बनाने वाले फैक्ट्री पर दबिश की गई है।
छापे में नकली दूध बनाने वाले सामान को भी ज़ब्त किया गया है। छापामारी के बाद फैक्ट्री के संचालकों में हड़कंप माहौल बन गया है। अचानक यह छापामारी से फैक्ट्री संचालक अपना अवैध सामान छुपाने में नाकामयाब हुए।
एक तरफ प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध चल रहा है तो दूसरी तरफ आए दिन नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं। रामनगर में यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
डीएम के नेतृत्व में यह छापामारी की गई। दूध के टैंकर की जांच चल रही है।
डेरी का संचालक संजय भदौरिया नामक व्यक्ति है जो फरार हो गया है।
इस वक़्त शादियों का सीजन चल रहा है जिसके लिए यह नकली कारोबारी करने वाले नकली दूध बना रहे हैं। खपत बढ़ने को देखकर यह मिलावटखोरी की जा रही है।
सभी जनता से अनुरोध है कि अगर किसी भी प्रोडक्ट में मिलावटखोरी नज़र आती है तो तुरंत उसकी शिकायत करें। और रोडक्ट की जांच कराये।