IPL 2020 : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कितने दिन चलेगा ये सीजन
खेल डेस्क – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रहीं हैं। उद्धघाटन मुकाबला 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का फाइनल 24 मई को होगा।
बता दे कि आईपीएल (IPL) 2019 में लीग स्टेज के मुकाबले 44 दिन तक चले थे, लेकिन इस बार ये 50 दिन तक खेले जाएंगे। कहा जा रहा है कि अतिरिक्त मैचों को समायोजित करने के लिए लीग को एक सप्ताह बढ़ाया गया हैं। इसके अलावा इस बार सप्ताहांत (वीकेंड) पर सिर्फ 3 मैच ही खेले जाएंगे। इसमें शनिवार को एक और और रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच रात 8 बजे शुरू होंगे। रविवार को दोपहर वाला मैच शाम चार बजे से खेला जाएगा।
हालांकि, आईपीएल 2020 (IPL 2020) का शेड्यूल अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं हुआ हैं। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास वह शेड्यूल मौजूद है, जो फ्रेंचाइजियों को भेजा गया हैं।