सभी खबरें

गुना में वन माफिया के निवास स्थान पहुंची पुलिस टीम, छापे में सागौन की लकड़ियाँ बरामद

गुना के नईम अख्तर के निवास स्थान पर पुलिस विभाग ने छापा मारा

 

गुना / गरिमा श्रीवास्तव :- गुना(Guna) में एक बार माफियागिरी का मामला फिर से सामने आया है। अभी कल ही एसडीएम शिवानी गर्ग(Shivani Garg) ने रेत माफ़िया से जुड़े पनडुब्बी को आग के हवाले किया था। आज फिर से गुना से एक बड़ी खबर सामने आई है।  सरकार ने माफिया खत्म करने के लिए पुलिस और प्रशासन को गरी हैंड सौंप दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आए दिन कहीं न कहीं से माफ़ियाखोरों को पकड़ा जा रहा है।
गुना के नईम अख्तर के निवास स्थान पर पुलिस विभाग ने छापा मारा।  बता दें कि नईम अख्तर सागौन की लकड़ियों का अवैध तरीके से जंगलों से काटकर निर्यात किया करता था। जिसके बाद प्रशासन को खबर लग गई। उसका यह खेल खत्म करने के लिए पुलिस उसके घर पर ही पहुँच गई।
बता दें कि नईम जंगल में ही लकड़ियों को कटवाकर छुपकर रखता था।
छपे के बाद सभी प्रकरणों का खुलासा हुआ है।  

 आए दिन माफिया चरम पर जा रहा है। उनके अंदर से दर जैसे समाप्त सा हो गया है। पर कमलनाथ(Kamalnath) सरकार ने तो कहा था कि जल्द ही प्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे अब देखना यह है कि क्या कमलनाथ अपने कार्यकाल के दौरान दिए वायदे को पूरा कर पाते हैं या नहीं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button