सभी खबरें

Khandwa : अवार्ड पाने वाले होटल का गंदा पानी नर्मदा को कर रहा दूषित, अधिकारी कर रहे अनदेखी

 

  • कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो पा रहा समाधान
  • अधिकारी सिर्फ निरिक्षण करके चले जाते हैं
  • गोपाल मिडवे को मिल चूका है अवार्ड

Khandwa से संवाददाता लोकेश कोचले की रिपोर्ट :- नर्मदा पुल के नीचे भी गंदे पानी से दलदल पैदा हो गया है। मोरटक्का खेड़ी घाट में नर्मदा ब्रिज के पास होटल गोपाल मिडवे है जिसका गंदा पानी कई सालों से जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी में मिल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण करवाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति में लगे हुए हैं।

                

 

मध्यप्रदेश सरकार एक तरफ नर्मदा उत्सव बना रही है तो वहीँ दूसरी तरफ यहीं के लोग नर्मदा को हर उत्सव में गन्दा करने में लगे हैं। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने कंप्यूटर बाबा को नदी अध्यक्ष तो बना दिया है लेकिन वह भी केवल खानापूर्ति साबित हो रहा है। जीवन दायिनी मां नर्मदा में मिल रहा गंदा पानी कई वर्षों से अधिकारियों के संज्ञान में होने और मौके पर कई बार निरीक्षण करने के बावजूद भी अनदेखा किया गया है।

 

 

फोटो और वीडियो भी दिखाए गए हैं उसके बाद भी अधिकारी कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जीवनदायिनी मां नर्मदा प्रदूषण से मुक्त होती है या गंदा पानी नर्मदा में मिलता ही रहेगा।

होटल को मिल चूका है अवार्ड
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होटल गोपाल मिडवे को अवॉर्ड दिया गया था। दूर-दूर से श्रद्धालुओं  स्नान बनाने के लिए नर्मदा के घाटों पर आते हैं लेकिन बदबू आने से स्नान करने का मन व्यथित होता है। इस और अधिकारियों ने ध्यान देना चाहिए ग्रामीणों द्वारा कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायतें की गई है उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है अधिकारी आते हैं और निरीक्षण करके चले जाते हैं। जो की न सिर्फ निंदनीय है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button