सभी खबरें

मिस वर्ल्ड मानुषी बनी पृथ्वीराज की "संयोगिता" पृथ्वीराज बने अक्षय कुमार

नई दिल्ली : आयुषी जैन : अक्षय कुमार (Akshay kumar) और मानुषी छिल्लर ( Manushi chillar) की स्टार कास्ट से सजी फिल्म 'पृथ्वीराज' से संयोगिता की पहली झलक सामने आई है। लीड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मेकअप रूम में ली गई एक शैडो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फिल्म पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की लव स्टोरी पर बेस्ड है। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

लव एंगल भी आएगा नज़र
मोहम्मद गौरी का किरदार मानव विज निभाएंगे। फिल्म पृथ्वीराज के पराक्रम को दर्शाएगी, मगर थोड़ा लव एंगल भी डाला जाएगा जिसमें पृथ्वीराज और कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता के बीच की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। इस कहानी को पृथ्वीराज के दरबार के कवि चंदबरदाई ने उनके उपन्यास पृथ्वीराज रासो में लिखा था।

Manav Vij

फिल्म की स्टोरी
इतिहास की बात करें तो पृथ्वीराज की चार पत्नियां थीं। हालांकि फिल्म में सिर्फ दो को ही दिखाया जाएगा। संयोगिता पहली पत्नी बनेंगी। दूसरी पत्नी के किरदार के लिए किसी टीवी एक्ट्रेस का चयन होगा। यह एक छोटा रोल होगा और उसके सिर्फ 4 से 5 सीन रहेंगे।

इस दीवाली पर रिलीज होगी
फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर से शुरू हो चुकी है। जो 2020 की दीवाली पर रिलीज होगी।
डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, ख़बरों की मानें तो फिल्म में आशुतोष राणा और सोनू सूद भी नजर आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button