उज्जैन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्य नाथ बुधवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना के दौरान उनके साथ वाल्मीकि धाम के उमेश नाथ महाराज, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, स्थानीय विधायक पारस जैन भी मौजूद हैं। पुजारी रूपम गुरु और नवनीत गुरु ने उनको विधि विधान से पूजा कराई।सीएम योगी ने वीडियो के साथ ट्ववीट करते हुए लिखा- उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए।
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल के दर्शन-पूजन… https://t.co/TypFZOuN0j
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 13, 2023
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब दो बजे हेलिकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट लौटेंगे। जहाँ से वे सीधे राजवाड़ा पहुंच कर देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। राजवाड़ा से सीधे नाथ मंदिर जाएंगे। 2.30 बजे मंदिर परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। योगी इसके अनावरण के साथ ही माधवनाथ महाराज के दर्शन कर उद्बोधन देंगे।