बालाघाट में स्ट्रांग रूम की बिजली गुल, लगभग आधा से पौन घंटे तक गुल रही बिजली

पालिटेक्निक कालेज में मंगलवार को मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की बिजली गुल हो गई। जिससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए। इससे नाराज कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मामले की त्वरित जांच करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की मांग की गई है।

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सत्ताधारी पार्टी भाजपा व कैबिनेट मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने कहा कि, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी से जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए कहा था, फिर भी सुबह करीब नौ बजे बिजली गुल हो गई।

कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने कहा कि, जिससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए और एलसीडी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। करीब आधा से पौन घंटे तक बिजली गुल रही। इससे मतगणना के दिन भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका है।

Exit mobile version