शिवराज कैबिनेट बैठक पर पीसी शर्मा ने उठाए सवाल, बोले – अफसरों पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है

एमपी में 30 नवंबर को होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाए है। कांग्रेस ने इस बैठक पर कहा है कि, मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास है। अफसरों पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कल के बाद परसों भी आएगा। इसके आलावा कांग्रेस ने यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की हालत खस्ता है। बिना एजेंडे के बैठक बुलाने का मकसद यही है।

पीसी शर्मा ने शिवराज कैबिनेट की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि, काउंटिंग को प्रभावित करने का प्रयास है। पूर्व मंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि, मंत्रियों से कहा जाएगा कि, प्रभार वाले क्षेत्रों में मतगणना प्रभावित करें। अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि, कमलनाथ कह चुके हैं कल के बाद परसों आएगा। इसलिए BJP कुछ नहीं कर पाएगी। बिना मुद्दे के मीटिंग बुलाने का मकसद यही है, बीजेपी जानती है कि, इनकी हालत खस्ता है।

 

 

Exit mobile version