सभी खबरें

बच्चों सहित गंगा में कूदी महिला ,खुद तैरकर बाहर निकली बच्चों कि डूबकर मौत

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

  • ये घटना रात लगभग 2 बजे की है। स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। 
     

पूरे देश के लोग इन दिनों कोई कोरोना लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहने को मजबूर है। इस बीच उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा (Ganga) में कूद गई। जिसमें मां तैरकर बाहर निकल आई लेकिन सभी बच्चे डूब गए। इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं। ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम पति के साथ हुए झगडे के बाद उठाया।

ये घटना रात लगभग 2 बजे की है। स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। गोताखोरों की टीम बच्चों  को खोजने में जुटी हुई है। बच्चों के नाम शिव शंकर(6) केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पारिवारिक समस्याओं की वजह से सम्भवतः अवसाद में आकर महिला ने यह कदम उठाया है। हालांकि मामले की पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं बता रहे हैं। जबकि पति के अऩुसार उसकी मानसिक हालत ठीक थी। उसने क्यों ऐसा कदम उठा लिया, इस बारे में कुछ नहीं बता रहा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button