सभी खबरें
खेत में करंट से हुई थी महिला की मौत
- कमलेश के खिलाफ लापरवाही से काम कराने और विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
- खेत में काम करते समय महिला की करंट लगने से मौत हुई थी
भोपाल। कोलार पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में बटाईदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। चार माह पहले खेत में काम करते समय महिला की करंट लगने से मौत हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि बटाईदार ने लाइट के लिए अवैध रूप से बिजली का तार लगाया था। तार कटा होने से महिला को करंट लगा था।
पुलिस के मुताबिक कमलेश लोधी ने खेती करने के लिए जमीन बटाई पर ले रखी थी। कमलेश ने ग्राम गोल कोलार रोड निवासी 30 वर्षीय मुन्नीबाई और उसके पति को खेत के काम में लगाया था। चार महीने पहले 6 अगस्त को मुन्नीबाई खेत पर काम कर रही थी। तभी बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। मर्ग जांच के दौरान पता चला कि यह तार अवैध तरीके से डाला गया था।
पुलिस ने कमलेश के खिलाफ लापरवाही से काम कराने और विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।