मध्यप्रदेश में 230 विधायकों बनाएँगे तह करेंगे चुनावी रणनीति: पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा काम

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टिया जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में कल सत्ताधरी पार्टी के 230 बाहरी विधायकों राजधानी में सात दिन बिताकर सारे समीकरण तैयार करेंगे। सप्ताहभर तक विधानसभाओं में रहकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। बाहरी विधायकों का काम पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। बाहरी विधायक स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे। इनकी रिपोर्ट से चुनावी नई रणनीति की एबीसीडी तय होगी। गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधायकों की भोपाल में एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग होगी। 19 को ट्रेनिंग, 20 को विधानसभाओं के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ट्रेनिंग में मौजूद रहेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव आज भोपाल आएंगे। ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि काम कैसे करना है।

एमपी के विधायक और बाहरी विधायकों का गणित और काम
एमपी में 230 में से 127 बीजेपी के विधायक हैं, इसमें से 30 मंत्री हैं। बाहरी विधायक देखेंगे कि मौजूदा विधायकों की स्थिति क्या है। विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है, इसे कैसे दूर किया जा सकता है। अन्य कौन-कौन और दावेदार हैं।जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के अध्यक्षों का भी फीडबैक लेंगे। हारी सीट हथियाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए।भीतरघात की स्थिति समझेंगे, ऐसे दावेदारों की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी। दूसरे दलों से आए नेताओं को लेकर अलग से रिपोर्ट तैयार होगी।

Exit mobile version