जितिन प्रसाद देंगे Yogi Cabinet से इस्तीफ़ा? सरकार से चल रहे है नाराज़, सियासी गलियारों में हलचल तेज़
उत्तर प्रदेश : कभी कांग्रेस में गांधी परिवार के करीबी और कद्दावर नेता मानें जाने वाले जितिन प्रसाद को योगी सरकार में भारी-भरकम लोक-निर्माण विभाग दिया गया है। लेकिन कुछ दिनों से जितिन प्रसाद अपने कैबिनेट से नाराज़ बताए जा रहें है।
दरअसल, इनके विभाग में ट्रांसफर सेशन के दौरान हुए तबादलों में कई बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद राज्य के सीएम योगी ने ने एक कमेटी बना कर मामले की जांच सौंप दी। रिपोर्ट के बाद पहली कार्रवाई इनके OSD पर हुई। जिस अनिल पांडेय को अपना OSD बनाकर जितिन दिल्ली से लखनऊ लाए, उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हटा दिया गया। कहा जा रहा कि इससे जितिन प्रसाद दुखी हो गए।
बताया जा रहा है कि मनगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात की है। खबर है कि अपनी बात केंद्र तक पहुंचाने के लिए वो दिल्ली भी जा सकते है। इतना ही नहीं चर्चा इस बात की भी है की जितिन प्रसाद कैबिनेट से इस्तीफा भी दे सकते हैं।
बता दे कि मंगलवार को पूरा दिन मीडिया से बचते रहे। कैबिनेट बैठक में भी पीछे के गेट से आए और वहीं से निकल गए। मीडिया के कैमरे इंतजार करते रह गए। शाम होते-होते जितिन भी अपने गृह जनपद शाहजहांपुर पहुंच गए। जितिन से भी बात करने की कोशिश हुई, लेकिन फोन नही उठाया।
बहरहाल, योगी सरकार के मंत्रिमंडल में सब कुछ ठीक नहीं है? यह सवाल मंगलवार की शाम से ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।