सभी खबरें

क्या कॉलेज छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन या देनी होंगी परीक्षाएं? फैसला आज

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट : कोरोना महामारी (Corona Crisis) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से यूनिवर्सिटी (University) और कालेजो (College's) की परीक्षाएं (Paper's) नहीं आयोजित हो पाई हैं। जिसके कारण प्रदेश के करीब 20 लाख छात्रों (Student's) के भविष्य अधर में लटके हैं। ऐसे ही द्यार्थियों के भविष्य पर फैसला आज होना हैं।

शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) से मुलाकात की थी। छात्रों को जनरल प्रमोशन (General Promotion) दिया जाए या उनकी परीक्षा ली जाए, इसको लेकर काफी चर्चा की गई।

इसके बाद आज शिवराज सरकार (Shivraj Government) इस पर अपना फैसला सुना सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार कालेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर (First And Second Year) के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही हैं। इसके साथ ही कहा ये जा रहा है कि अंतिम वर्षीय (Final Year) छात्रों की परीक्षाएं तो होंगी ही। 

खैर सरकार क्या फैसला लेती है वो आज पता चल जाएगा। लेकिन देखना वाकई दिलचस्प हो गया है कि शिवराज सरकार इन छात्रों के लिए क्या फैसला लेती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button