सभी खबरें

पीएम मोदी ने क्यों किया असम दौरा रद्द ?पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव  :-  नागरिकता संशोधन के खिलाफ असम में भयावह प्रदर्शन जारी है ,इसी बीच प्रधानमंत्री का असम जाना तय हुआ था। पर यह क्या कल प्रधानमंत्री असम जाने वाले थे और अचानक ही उन्होंने अपना मन बदल लिया।
आखिर इसे क्या समझा जाए ? क्या नरेंद्र मोदी  डर गए हैं ?

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी यानि कि कल असम दौरे पर जाने वाले थे ,पर अब उन्होंने असम दौरा रद्द कर दिया है।
एक महीने के बीच यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने अपने असम जाने की घोषणा करने के बाद मन बदल लिया है।
दरअसल, सीएए और एनआरसी का सबसे पहले विरोध असम से ही शुरू हुआ था, इसके बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन ने बड़ा रूप लिया। और चारों तरफ दंगे होने लगे।  

असम के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन ने प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह में आने पर बड़े विरोध की चेतावनी दी थी। कहीं यही वजह तो नहीं कि प्रधानमंत्री संगठन की चेतावनी से डर गए हों और असम जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है।

उनके महीने में दोबारा प्लान कैंसिल करने की बात से विपक्ष की राजनीति उनपर सियासी हमला कर रही है।
आपको बता दें कि सीएए के विरुद्ध जंग छेड़े आंदोलनकारियों ने ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा।
उन्हें असम में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020’ का उद्घाटन करने पहुंचना था। तीसरे यूथ गेम्स 10 से 22 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।
 लोगों का कहना है कि मोदी के कारण ही यह प्रदर्शन हो रहे हैं , और प्रधानमंत्री जी अपने देश के ही प्रदर्शन को नहीं झेल पा रहे हैं ।

वहीं दूसरी तरफ गौरव गोगोइ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दो महीने में गुवाहाटी की अपनी दूसरी यात्रा रद्द कर रहे हैं । स्पष्ट रूप से बीजेपी गुवाहाटी में रद्द किए गए टी -20 क्रिकेट मैच को दोहराना नहीं चाहती है।

 

Prime Minister Modi cancels his second visit to Guwahati in two months. Clearly BJP does not want a repeat of the cancelled T-20 cricket match in Guwahati where the audience booed the BJP CM Sarbananda Sonowal, FM Himanta Biswa Sarma and BCCI Secretary. https://t.co/va53M8Uh0W

— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) January 8, 2020

“>http://

 फिलहाल उनके प्लान कैंसिल की वजह तो अब तक सामने नहीं आयी है। पर राजनीति और भाजपा विरोधी लोगों ने बातें बनाना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button