WHO ने दी बड़ी जानकारी, इस समय तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन
WHO ने दी बड़ी जानकारी, इस समय तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन
डब्ल्यूएचओ ने आज बड़ी जानकारी देते हुए ऐलान किया है कि 2020 के अंत तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का कहना है कि एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो सकती है. इसके साथ ही WHO प्रमुख ने दुनिया के सभी नेताओं से वैक्सीन का समान वितरण सुनिश्चित कराने को भी कहा.
WHO प्रमुख ने कहा कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन आएगी हमें एक दूसरे की जरूरत है. हम सभी को पूरी ऊर्जा के साथ मिलकर कोरोना से लड़ना है.
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने एक बयान में कहा था कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है.
डब्ल्यूएचओ के दावे के बाद लोगों के बीच एक बार फिर से उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई 2020 के अंत तक कोरोना की वैक्सीन आ पाती है या नहीं… WHO ने कोरोना से भारी त्रासदी की भी चेतावनी दी है.