ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

जन आशीर्वाद यात्रा में हुए हमले का कौन हैं जिम्मेदार..? देखिये ये रिपोर्ट

इंदौर। मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा में ग्रामीणों ने पथराव किया। इस दौरान यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच फूट गए। और कई नेता बाल-बाल बच गए। हालाँकि पुलिस ने यात्रा पर हमला करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। साथ ही पुरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत उफान पर आ गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टी के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं।

बुधवार को अल्प प्रवास पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घटना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर संदेह जताते हुए कहा कि पत्थरों की बात कमलनाथ पहले ही कह रहे थे, ये संदेह पैदा करती है, जिन्होंने इस तरह की घटना की है उन पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस से इतना कहना चाहता हूं इस तरह के जो हथकंडे वे अपना रहे है इससे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। वे कुछ भी कल लें, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने वाली है।

इसी कड़ी में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अरे कांग्रेसियों, जनता का आशीर्वाद तो तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी जेल में डालकर भी नहीं रोक पाई थीं, तुम पत्थरों से क्या रोकोगे! चाहे पत्थर फेंक लो, आग लगा दो या गोलियां चलवा दो, लेकिन जीतेगा कमल।

बीजेपी नेताओं के आरोपों के बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि नीमच-मंदसौर इलाके में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता का गुस्सा निकल रहा है। यह भाजपा सरकार पर अविश्वास का एक और उदाहरण है। इस क्षेत्र की जनता पर भाजपा सरकार चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लाद रही है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों की जमीन बुरी तरह प्रभावित है, पशुओं की चरागाह छीन ली गई है। यह क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं। मैं नीमच-मंदसौर इलाके की जनता के साथ हूं। मैं यह अन्याय नहीं होने दूंगा। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि हालात पर तुरंत संज्ञान लें। अव्यवहारिक चीता प्रोजेक्ट की वजह से जमीन से वंचित हो रहे पशुपालकों और किसानों को राहत दें। साथ ही क्षेत्र की जनता को मैं वचन देता हूं कि कांग्रेस सरकार आने पर हम इलाके के किसानों के हित में निर्णय करेंगे।

राजनेताओं के बयान के बाद जनता का इसे लेकर कुछ और ही कहना है। लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के चीता प्रोजेक्ट के कारण ग्रामीणों ओर पशुओं की चरागाह की जमीनें छीन गई है। इस कारण क्षेत्र की जनता में नाराजगी दिखाई दी। हालाकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button