कौन है मादी शर्मा जिसने यूरोपियन यूनियन के सांसदों को भारत आने का न्यौता दिया ?
मादी का सामान्य परिचय –
यूरोपियन यूनियन के सांसदों को भारत बुलाने वाली मादी शर्मा चर्चा में है. मादी WESTT नाम की एक एनजीओ चलाती है. एनजीओ के 14 देशों में सदस्य मौजूद हैं. जिनमें यूनाइटेड किंगडम, पोलैंड, नॉर्थ मेसेडोनिया, तुर्की, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, लिथुआनिया, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, अफगानिस्तान और नेपाल है. इससे इतर मादी शर्मा आयात/निर्यात कंपनी, टूर कंपनी, बिजनेस ब्रोकरेज कंपनी, कंसल्टेंसी फर्म और बैक ऑफिस रिसोर्स सॉल्यूशन कंपनियों की प्रमुख हैं.
क्यूँ चर्चा में है मादी का नाम ?
दरअसल मादी का नाम उस समय चर्चा के केंद्र में आया जब एक ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
ईमेल सात अक्टूबर का है. जिसमें सांसदों को तीन दिन के लिए (28, 29, 30 अक्टूबर) भारत आने का निमंत्रण दिया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के समय को भी बताया गया है.