जब मंत्री मोहन यादव के ओएसडी ने छात्रों से कहा "एक खींचकर दूंगा"….ये है पूरा मामला
भोपाल : कोरोना के कारण छात्र लंबे समय से ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहें है। छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में सोमवार को हमीदिया कॉलेज के कुछ छात्र उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पर पहुंचे। वह काफी देर तक बंगले के बाहर खड़े रहे। इस बीच उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आए, लेकिन वे छात्रों से मिले बना ही अंदर चले गए। इससे भड़के छात्र उनके ऑफिस में ओएसडी विजय बुधवानी के कक्ष में बिना अनुमति के अंदर घुस गए। वे मंत्री से तत्काल मिलने की जिद करने लगे।
वहीं, मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी छात्रों की इस हरकत पर नाराज हो गए। ओएसडी इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने छात्रों को थप्पड़ दिखाते हुए कहा ,एक खींचकर दूंगा… जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
इधर, मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी ने बताया कि छात्र जबरन मंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे। ऑफिस में घुसकर बहसबाजी करने लगे थे। मंत्री से मिलने का निर्धारित समय है। यही बात तो उन्हें कह रहा था, लेकिन बात सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि छात्र बदतमीजी करने लगे और ऊंची आवाज में धमकी देते हुए मुझसे बात कर रहे थे। तब मैंने उन्हें हाथ दिखाते हुए बाहर जाने को कहा था।