राहुल गांधी को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी एमपी आएं या इटली चले जाएं, हमारी सेहत पर फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल, राहुल गांधी 10 अक्टूबर यानि आज मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी आएंगे. जहां वे कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का समापन करेंगे. साथ ही एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा जय जय श्री राम का नारा लगा कर बुलंदियों पर है.
शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, करुणानिधि के बेटे यह कान खोलकर सुन लें, आपने राम का विरोध किया, सनातन का विरोध किया. आपका हाल बहुत बुरा होगा, कोई पूछने वाला नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केसरिया फहराया जाएगा. मोदी जी का सपना साकार होगा.