सभी खबरें

एमपी के भिंड में 150 साल पुरानी जेल की दीवारें गिरि,2 कैदी गंभीर 22 घायल

मध्यप्रदेश/भिंड:- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 150 साल पुरानी जेल कि दीवारें भरभराकर गिर गईं हादसे में 21 कैदी घायल हो गए जिनमें से दो कि हालत गंभीर है दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया हादसे के लिए तेज बारिश वजह बताई जा रही है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग कि लापरवाही भी सामने आई है घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

जेलर ओपी पांडेय ने बताया कि हादसा सुबह 5:10 पर हुआ एक सिपाही ने देखा कि बैरक नंबर 7 का प्लास्टर गिर रहा है. उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और बाकी सिपाहियों को इकट्ठा किया जैसे ही बैरक खोलना शुरू किया तो बैरक नंबर 7 पूरी तरह गिर गया. इसके बाद बैरक नंबर 2 की दीवारें भी गिर गईं दीवारें गिरने से करीब 21 कैदी उसके नीचे दब गए. जैसे-तैसे सभी सिपाहियों को बैरक नंबर 8 में शिफ्ट किया गया. हादसे के वक्त बैरक नंबर 7 में 64 कैदी थे जबकि जेल में कुल 255 कैदी हैं। 

जेलर ने बताया कि कुछ दिनों से जेल में पानी टपक रहा था चार दिन पहले PWD विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में इस तरह की पहले भी मरम्मत हो चुकी है जेलर ने किसी कैजुअलटी से साफ इनकार कर दिया जानकारी के मुताबिक इस जेल की जगह नई जेल का प्रस्ताव किया गया था साल 2008 से नई जेल बन रही है इसे 2018 तक तैयार हो जाना था, लेकिन अभी तक नहीं हुई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button