सभी खबरें

खंडवा में लोकसभा उपचुनाव की तैयारी,अक्टूबर-नवंबर हो सकते है चुनाव 

मध्यप्रदेश/खंडवा:- mp में कोरोना की वजह से उपचुनाव टाले जा रहे है खबर आई है कि खंडवा में लोकसभा उपचुनाव को लेकर एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी दावेदारी के लिए मंथन कर रही है। प्रशंसन भी तैयारी शुरू कर चुका है.अक्दूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही है। वहीँ चुनाव आयोग ने करीब 2900 EVM मशीनें उपलब्ध करा दी है। छेत्र में लगभग साढ़े 19 लाख से ज्यादा वोटर है। 

लोकसभा सीट के सांसद नन्द कुमार चौहान के निधन के बाद वहां की सीट अभी तक खली पड़ी है। लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने तयारी चालू कर दी है 2 अगस्त को EVM प्रथम चरण की जांच के बाद आगे की कार्यवाई शुरू की जाएगी अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में उपचुनाव हो सकते है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल सिंघाड़े ने बताया उप निर्वाचन 2021 के लिए EVM की FLC (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का काम 2 अगस्त से आरंभ किया जाएगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों को 2 अगस्त की सुबह 11 बजे ग्राम नहाल्दा स्थित EVM वेयर हाउस पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button