सभी खबरें
व्यापम घोटाले पर 30 दोषियों को 7 -7 साल की सजा, मुख्य दलाल प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा सुनाई गई

भोपाल / विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट :-
- सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला ,
- व्यापम आरक्षक परीक्षा में 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई।
- वहीं मुख्य दलाल प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा सुनाई गई।
- 31 दोषियों को सजा
- 30 दोषियों को 7-7 साल की सजा
- प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा
- पुलिस भर्ती आरक्षक परीक्षा 2013 के हैं सभी दोषी
जानिए घोटाले पर सीबीआई की कार्यवाहीं संक्षिप्त में यहाँ :-
- 2013 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती घोटाला से जुड़ा है यह फैसला।
- इस घोटाले में सीबीआई की विशेष बेंच ने 31 लोगों को दोषी करार दिया था
- सभी आरोपी जमानत पर अभी बाहर थे
- हालांकि अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था
- आरोपियों में उम्मीदवार बिचौलिए और फर्जी परीक्षार्थी शामिल,12 उम्मीदवारों ने फर्जी परीक्षार्थियों का सहारा लिया है
- सीबीआई ने 12 फर्जी उम्मीदवारों की पहचान की अप्रैल 2017 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी
- सभी आरोपियों पर 120 बी 420 467 468 471 के तहत सीबीआई ने मुकदमा चलाया है
गौरतलब है की गुरुवार को ही सीबीआई की कोर्ट ने दोषी ठहराया था एवं आज फैसला आना बाकी था आपको बता दें की यह पहला मौका है
जब कि व्यापम घोटाले से जुड़े हुए लोगों पर आज फैसला सुनाया गया है