सभी खबरें
अयोध्या में ठण्ड से बचने के लिए गाय पहनेगी कोट, प्रकाश राज ने उठाया सवाल

- नगर निगम ने गाय को ठण्ड से बचाने के लिए लिया है फैसला
- इस फैसले पर प्रकाश राज ने पूछा सवाल
यूपी के विवादित जिले अयोध्या में नगर निगम ने गाय को ठण्ड से बचाने के लिए एक फैसला लिया है. ठण्ड के प्रकोप से गायों को बचाने के लिए कोट पहनाया जाएगा. इस फैसले पर अभिनेता प्रकाश राज ने सवाल खड़ा किया है.
अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला के अनुसार नगर में 1200 के करीब गाय है. गौशाला में गायों के सर्दी से बचाव के लिए काऊ कोट बनाये जा रहे है. ट्वीटर पर इस फैसले पर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने सवाल पूछते हुए लिखा कि बेघर इंसानों, स्कूलों और नौकरियों का क्या? बता दें कि वे सोशल मीडिया पर मुखर होकर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते रहते हैं.
देखिए प्रकाश राज का ट्वीट-
what about human beings without homes..schools..jobs.. #JustAsking …..https://t.co/ATtfoQLdor
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 25, 2019