सभी खबरें

विवेक तन्खा ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

– पुलिसबल की छुट्टियां रद्द करने के आदेश के संशोधन करने दिया लेटर।
जबलपुर
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइन में संशोधन करने की बात कही है। श्री तन्खा ने कहा है कि हम सभी जानते है कि विगत लगभग 6 माह से देश कोविड19 संक्रमण के अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है जिसने सम्पूर्ण मानव सभ्यता को चुनौती दी है7 इस संकट का सामना करने में हमारे पुलिस विभाग ने जिस तत्परता एवं जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है वह सचमुच प्रशंसनीय है। हाल ही में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसमे कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी के दौरान अपने घर नहीं जा सकेगा, अर्थात जिस जिले में वह नौकरी कर रहा है उस जिले को छोड़ नहीं सकेगा। आदेश में यह भी कहा है कि इमरजेंसी मे सम्बंधित पुलिस महानिरीक्षक से अनुमति लेनी पड़ेगी एवं इसके पीछे कारण बताया है कि पुलिसकर्मियों के इधर-उधर जाने से संक्रमण फैलता है। 
न्याय संगत नहीं ये फरमान
श्री तन्खा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय का यह फरमान न्यायसंगत नहीं प्रतीत होता। नि:संदेह कोरोना से जवानों का बचाव हमारी पहली प्राथमिकता है। इस तथ्य से हम परिचित है कि कोरोना काल में हमारे लगभग डेढ़ लाख से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की फ़ौज ने अपने परिवारों से दूर रहकर एवं अपने प्राण संकट में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। प्रदेश पुलिस के कई दायित्त्व है जिनके परिपालन में वे जाने-अनजाने लोगों के संपर्क में आते है – जैसे गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों  को पकडऩा, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एवं क़ानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने के दौरान भी संक्रमण का खतरा तो उन्हें सदैव ही रहता है। इसके पूर्व भी पुलिस मुख्यालय ने एक अपरिपक्व आदेश जारी किया था किन्तु इसकी अव्यवहारिकता को समझते हुए शीघ्र ही इसे वापस ले लिया गया। यहाँ मैं यह तथ्य भी संज्ञान में लाना चाहूंगा कि पुलिस विभाग में संख्याबल के हिसाब से उन्हें प्रदान की गयी आवासीय सुविधा का प्रतिशत काफी कम है। उन्होंने अंत में लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस कर्मचारियों विशेषकर निचले अमले की कठिनाइयों एवं मन:स्थति को ध्यान में रखते हुए कि वो भी एक परिवार का हिस्सा है और छुट्टी पर उनका भी अधिकार है, मेरे अनुरोध पर आप उचित निर्णय लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button