सभी खबरें

भोपाल : MP Nagar स्मार्ट पार्किंग,पार्किंग का पैसा भी दीजिए और गाड़ी पार्क करने पर पर्ची पर लिखा..गाड़ी भगवान भरोसे! आखिर क्यों ??

MP Nagar Smart Parking में गाड़ी पार्क करने पर Reciept पर लिखा…………………

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है लोग सड़कों के किनारे No Parking मे गाड़ियां पार्क कर रहे हैं.
 पर इन्हीं में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी गाड़ियों को पूरी सुरक्षा देना चाहते हैं और उन्हें पार्किंग स्थल पर ही पार्क कर रहे हैं.

पर यह देखिए पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करने के बाद भी नजारा कुछ और ही है.
 राजधानी भोपाल के एमपी नगर में Akhtar Enterprises स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी पार्क करने के बाद जो रिसिप्ट मिली उसमें लिखा हुआ है Vehicles Parked at Owners Risk….

 मतलब यह है कि अगर गाड़ी को स्मार्ट पार्किंग में कोई व्यक्ति पार्क  कर रहा है तो वह भी अपने रिस्क पर करें.
 ऐसे में आम आदमी क्या करें? वह पार्किंग के लिए पैसे भी दे रहे हैं.  राजधानी भोपाल में व्यवस्था बनाने के लिए गाड़ी को पार्किंग स्थल पर खड़ी कर रहे हैं पर फिर भी जो रिसिप्ट प्राप्त हो रही है उसमें ऐसी चीज लिखी गई है कि गाड़ी का मालिक अपने रिस्क पर यह गाड़ी पार्क करें.
 यह प्रशासन की कैसी व्यवस्थाएं हैं??

 22 मार्च को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निगम आयुक्त वीएस चौधरी के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए थे कि मल्टी लेवल पार्किंग के 400 मीटर दायरे में जो भी गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी की जाएगी उन्हें जप्त किया जाएगा.
 अब इस तरह से तो लोग भी कंफ्यूज हो गए हैं. क्योंकि पार्किंग स्थल पर भी गाड़ी खड़ी करने से उनकी गाड़ी सुरक्षित नहीं है. पार्किंग की जो पर्ची मिल रही है उसमें सीधे तौर पर लिखा है Vehicles Parked at Owner's Risk…

 ऐसे में जनता का भी यह सोचना लाजमी है कि जब पार्किंग स्थल पर भी Risk है तो क्यों ना गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी करके रिस्क उठा लिया जाए पैसे भी नहीं लगेंगे.
 तो बस देखिये यह मध्य प्रदेश प्रशासन की व्यवस्थाएं हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button