मेरा देशराज्यों से
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, दिया PM मोदी को धन्यवाद

भोपाल : शनिवार को देश की वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल डीज़ल की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए
एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की।
निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल के केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर की कटौती और डीजल के उत्पाद शुल्क में 6 रुपये प्रति कटौती की घोषणा की है। जिसके बाद देश में पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये की गिरावट और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की गिरावट देखी जाएगी।
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले से जनता को भारी राहत मिली है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कम होने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। इस समय रूस-यूक्रेन युद्ध के दुष्प्रभाव सभी देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करना एक साहसिक फैसला है।
वीडी शर्मा ने कहा मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण एवं केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।