कांग्रेस का "हाथ" छोड़ अब शिवसेना में शामिल हुईं "उर्मिला मातोंडकर", इसके बाद अब और कहां…??
कांग्रेस का “हाथ” छोड़ अब शिवसेना में शामिल हुईं “उर्मिला मातोंडकर”, इसके बाद अब और कहां…??
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
आज अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया है। उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना जॉइन करेंगी लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी। और अब पूरे रीति रिवाज़ों उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुई है, शिव सेना अब इस तैयारी में है कि उर्मिला के माध्यम से उन्हें मुस्लिमों का वोट भी मिले, बता दे उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर कश्मीरी मुसलमान है..महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
कुछ ही दिन नहीं हुए थे कि अभिनेत्री की नाराज़गी कांग्रेस नेताओं से बढ़ गई और फिर क्या था उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
ऐसे में अब उर्मिला मातोंडकर पार्टी में शामिल हो गई है तो इन के माध्यम से मुसलमानों का भी वोट इकट्ठा करने की कोशिश में शिवसेना जुट सकती है.