सभी खबरें

फोटो सेशन नौटंकी:- हादसे के समय दावत उड़ाते रहे परिवहन मंत्री, और आज दिखावटी नाटक, सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली………..

फोटो सेशन नौटंकी:- हादसे के समय दावत उड़ाते रहे परिवहन मंत्री, और आज दिखावटी नाटक, सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली………..

 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश के जिले सीधी में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 51 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस एक 32 सीटर बस में 60 यात्री सफर कर रहे थे. अचानक बस में अनियंत्रित हो गई और बाड़सागर में जा गिरी.
 जिसके बाद बुधवार रात 11:00 बजे इस भीषण हादसे को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई की क्या कार्रवाई 36 घंटे बाद हुई.
 इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष कटघरे में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को खड़ी कर रही है. बता दें कि हादसे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक निजी कार्यक्रम में दावत का लुफ्त उठा रहे थे. जिस वक्त उन्हें हादसा स्थल पर पहुंचना था उस वक्त वह दावत कर रहे थे. उसी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था.  पर यह परिवहन मंत्री दावत वादा करते नजर आए. जिसके बाद उन्हें विपक्ष ने खूब घेरा.
 कांग्रेस ने कही यह बात :
 कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि फ़ोटो सेशन नौटंकी…

सीधी हादसे में 51 मौतों के बाद भी घटनास्थल नहीं पहुँचने वाले परिवहन मंत्री आज घोषणा कर बसो के ओचक निरीक्षण पर निकले…
हादसे के समय दावत उड़ाते रहे और आज दिखावटी नौटंकी ?

सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली….


 जीतू पटवारी ने गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि उधर शव निकल रहे हैं,
इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं।

सीधी बस हादसे में 43 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  आपकी संवेदनहीन सरकार के  मंत्री का इस्तीफ़ा ले !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button